सिरसा से मुकाम मेले के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना - Choptapress.com

सिरसा से मुकाम मेले के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना

MUKAM MELA
Spread the love

सिरसा से मुकाम मेले के लिए बिश्नोई सभा सिरसा के तत्वावधान में स्पेशल ट्रेन रवाना

श्री गुरु जंभेश्वर के समाधि स्थल मुकाम पर आसोज अमावस्या पर लगने वाले मेले को लेकर ट्रेन रवाना

हरियाणा के सिरसा से श्री गुरु जंभेश्वर के समाधि स्थल मुकाम पर आसोज अमावस्या पर लगने वाले मेले के उपलक्ष्य में स्पैशल सवारी गाड़ी रवाना हुई। स्पेशल ट्रेन सुबह शुक्रवार प्रात: 7.50 बजे बिश्नोई सभा सिरसा के पदाधिकारियों व अन्य सदस्यों की उपस्थिति में सिरसा से रवाना हुई।

बिश्नोई सभा के प्रचार सचिव डा. मनीराम सहारण ने बताया कि ट्रेन के प्रस्थान के समय स्टेशन पर सभा सचिव ओपी बिश्नोई, कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण लाल बैनीवाल, हनुमान सिंह, जिले सिंह पटवारी सहित अन्य गणमान्य महानुभाव व सभा सदस्य मौजूद रहे। ट्रेन को ध्वजा व बैनरों से सजाया गया। प्रसाद वितरण के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

सचिव डा. सहारण ने बताया कि यह रेलगाड़ी हिसार, सादुलपुर, चुरू, बीकानेर होते हुए सांय 6 बजे नोखा पहुंचेगी। वापस में यह गाड़ी नोखा से 15 अक्तूबर को प्रात: 9 बजे रवाना होकर सांय 7 बजे सिरसा पहुंचेगी।

 

 

उन्होंने बताया कि हर वर्ष आसोज अमावस्या को मुकाम में विशाल मेला लगता है। जिसमें पूरे भारतवर्ष से जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्त्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश से अपार संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचते हंै तथा गुरु महाराज की समाधि पर शीश नवाकर धर्म नियमों व शबद वाणी अनुसार जीवन यापन करने का संकल्प लेते हंै।

http://डाक टिकट संग्रह दिवस

 

डाक टिकट संग्रह दिवस

 

 

रेलवे विभाग ने नवरात्रि मेले के अवसर पर यात्रियों को बेहतर सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *