आशा वर्कर्स ने सीएचसी व पीएचसी सेंटरों पर फूंका मुख्यमंत्री का पुतला - Choptapress.com

आशा वर्कर्स ने सीएचसी व पीएचसी सेंटरों पर फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

ASHA WORKER
Spread the love

सिरसा जिले में आशा वर्कर्स ने सीएचसी व पीएचसी सेंटरों पर फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

 

हरियाणा के सिरसा में आशा वर्कर्स ने सोमवार को मांगों को लेकर रोष मार्च निकाला। वर्कर्स ने रोष मार्च निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। हड़ताली आशा वर्कर्स द्वारा मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव आर के खुल्लर की अध्यक्षता में बैठक के दौरान दिए आश्वासन को पूरा न करने के विरोध में प्रदर्शन किया।

 

http://इंग्लैंड से आया ऐसा ट्रैक्टर जो पराली की बनाएगा गांठे

 

 

चौपटा के चौधरी देवीलाल चौक में आशा वर्कर्स ने प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता कलावती माखोसरानी ने की। कर्मचारियों ने पीएचसी पनीहारी, पीएचसी खेरेकां, पीएचसी रोड़ी, सीएचसी मंडी कालावांली, सीएचसी चोपटा, सीएचसी ऐलनाबाद, पीएचसी ओढां, गांव बप्पां, बणी, केहरवाला में मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका है। इस प्रदर्शन में गांव के सरपंच, किसान साथी व अन्य महिलाओं ने भी भाग लिया।

 

आशा वकर्स कलावती माखोसरानी ने बताया कि कर्मचारियों की सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए अगले सप्ताह तक मांगों के समाधान की बात कही थी।

 

यूनियन ने फैसला किया है कि जब तक मांगों का समाधान नहीं होता आशा वर्कर्स की हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में हुई मीटिंग में मुख्य प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री हरियाणा, राजेश खुल्लर, स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपमा, एनएचएम निदेशक राज नारायण कौशिक, आशा कॉर्डिनेटर चांद सिंह मदान शामिल थे।

 

यूनियन की ओर पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने शिरकत की। बैठक करीबन 5 घंटे चली और यूनियन के 10 सूत्रीय मांग पत्र व उसके अलावा अन्य   मांगों और समस्याओं पर व्यापक व गहन चर्चा हुई।

 

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का सरकार के प्रति रवैया सकारात्मक है, लेकिन अब यह सरकार को तय करना है कि वह आंदोलन को कितना लंबा खींचना चाहती है।

 

 

इंग्लैंड से आया ऐसा ट्रैक्टर जो पराली की बनाएगा गांठे

 

 

गुगल मैप बना 2 चिकिस्तकों की मौत कारण

 

 

 

पेट दर्द होने पर करें ये उपाय नही रहेगी परेशानी

 

 

 

 

कैसा रहेगा आपका आने वाला दिन का राशिफल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *