हरियाणा के बिजली कर्मचारियों ने लिया बड़ा फैसला - Choptapress.com

हरियाणा के बिजली कर्मचारियों ने लिया बड़ा फैसला

ELECTRICITY WORKER
Spread the love

हरियाणा के बिजली कर्मचारियों ने लिया बड़ा फैसला, बिजली कर्मचारी 22 अक्टूबर को करेंगे यह कार्य

मंत्री व अधिकारियों की हठधर्मिता के खिलाफ बिजली कर्मचारी : राजेश सांगवान

हरियाणा के सिरसा में स्थित लघु सचिवालय में शुक्रवार को भी ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशनज वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ राजेश सांगवान भिवानी सर्कल सचिव की अध्यक्षता में छठे दिन महा पड़ाव जारी रहा।

 

मंच का संचालन चांदराम यूनिट सचिव सिटी ने किया। इस दौरान बिजली मंत्री व निगम प्रशासन के खिलाफ  जोरदार प्रदर्शन किया गया। बिजली मंत्री के सचिव को 16 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया।

बिजली कर्मचारी नेता चेयरमैन देवेंद्र सिंह हुड्डा व लोकेश कुमार राज्य उप प्रधान ने बताया कि 28 सितंबर को बिजली मंत्री ने यूनियन की वार्ता समिति के साथ बातचीत की। यूनियन ने अपनी सभी 16 मांगों को विस्तार से मीटिंग में रखा।

 

परन्तु मीटिंग में बिजली निगमों के ए सी एस ए के सिंह ने शुरू से ही उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया और यूनियन के मांगपत्र का उपहास किया। वार्ता समिति के द्वारा बिजली कर्मचारियों की समस्याओं, विभाग को बचाने की मांगोंए भ्रष्टाचार को रोकने व जनहित में बिजली उत्पादन बढ़ाने आदि मांगों को मजबूती के साथ बिजली मंत्री व निगमों की मैनेजमेंट के सामने रखा गया।

इनके अतिरिक्त किसानों के लंबित पड़े सभी ट्यूबवेल कनैक्शन तुरंत जारी करने, बिजली चोरी पर रोक लगाने, बिजली का उत्पादन विषेश कर हाइडल लगाकर पानी से सस्ती बिजली पैदा करते हुए जनता को 24 घंटे व सस्ती दरों पर बिजली देने आदि मांगों पर अपना पक्ष मजबूती से रखा, लेकिन उच्चाधिकारियों व बिजली मंत्री ने हठधर्मिता की नीति अपनाते हुए कोई रूचि नहीं ली।

धर्मवीर भाटी सीसी मेंबर ने कहा कि यूनियन नहीं चाहती की मामले को लंबा खींचा जाए, लेकिन बिजली मंत्री व अधिकारी नहीं चाहते की कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर यह पड़ाव 21 अक्तूबर तक चलेगा व 22 अक्तूबर को विशाल आक्रोश मार्च निकाला जाएगा।

 

http://राजस्थान सहित इन राज्यों में होंगे चुनाव

 

इस दौरान अगर कर्मचारियों की मांगों के संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो कर्मचारी बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। इस दौरान कोई अप्रिय घटना या किसी प्रकार की जन असुविधा होती है तो उसके लिए बिजली मंत्री व अधिकारी जिम्मेवार होंगे।

इस अवसर पर

इस अवसर पर अविनाश कंबोज उप राज्य प्रधान, सुरजीत सिंह बेदी मुख्य सलाहकार, मदनलाल सर्कल सचिव, सुखदेव सिंह यूनिट प्रधान सब अर्बन, अशोक कुमार, विजय जांगड़ा सीसी मेंबर, अशोक गोयत यूनिट प्रधान. नरेश सांगवान यूनिट प्रधान, चांदराम, जितेंद्र सचिव, नवीन बैनीवाल उप प्रधान, अभिषेक, अनिल, कमल, रामलाल, विकास, नुपेश, अजय जांगड़ा, मनजीत, अमित, मनदीप, राजेश खट्टर, धर्मवीर सोनी, राजकुमार, बाबूलाल यूनिट प्रधान सिटी, लखविंदर सिंह यूनिट सचिव भिवानी मौजूद रहे।

 

 

 

राजस्थान सहित इन राज्यों में होंगे चुनाव

 

 

सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य की स्मृति में कल जारी किया जाएगा डाक टिकट जारी

 

 

 

सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य की स्मृति में कल जारी किया जाएगा डाक टिकट जारी

 

 

प्राचीन शनिदेव मंदिर में शनि अमावस्या महोत्सव 14 को

 

 

हरियाणा रोडवेज डबवाली से हरिद्वार के लिए नई बस सेवा शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *