हरियाणा के निदेशक नरेंद्र कुमार यादव 35 साल की सेवा के उपरांत हुए सेवानिवृत्त - Choptapress.com

हरियाणा के निदेशक नरेंद्र कुमार यादव 35 साल की सेवा के उपरांत हुए सेवानिवृत्त

Spread the love

नेहरू युवा केंद्र संगठन हरियाणा के निदेशक नरेंद्र कुमार यादव 35 साल की सेवा के उपरांत हुए सेवानिवृत्त
युवाओं को दिया समाज सेवा का संदेश

नेहरू युवा केंद्र संगठन हरियाणा के निदेशक नरेंद्र कुमार यादव 35 साल की सरकारी सेवा के उपरांत सेवानिवृत हुए। जिसको लेकर सारे हरियाणा से युवा मंडल एवं सामाजिक संस्थाओं के विभिन्न पदाधिकारियों ने उनकी बेहतरीन सेवा पर सम्मानित किया।

उन्होंने लाखों युवाओं को समाज सेवा के कार्यों में जोड़ करके एक मिसाल कायम की।

गतिविधियों को आगे बढ़ाने में उनका विशेष योगदान रहा

निफा राज्य सचिव हरियाणा दलबीर सिंह एवं मातृभूमि वेलफेयर सोसाइटी के प्रवक्ता ने कहा कि नरेंद्र यादव के निर्देशन में रक्तदान शिविर, पौधारोपण, साक्षरता अभियान, महिला जागरूकता शिविर, स्वच्छता अभियान, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में उनका विशेष योगदान रहा।

उन्होंने राष्ट्रीय एकता शिविर के माध्यम से सांस्कृतिक धरोहर एवं विरासत को एक राज्य के साथ उनके मार्गदर्शन में साझा करने का युवाओं को मौका मिला। नरेंद्र यादव ने कहा कि आज के युवा को संस्कारवान होना चाहिए और नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।

उन्होंने बताया कि उन्हें समाज सेवा में जोडऩे का श्रेय उनके स्व. पिता दयाराम यादव को जाता है, जिन्होंने बचपन से ही उन्हें सामाजिक गतिविधियों में अपने साथ जोडक़र कार्य करने का आह्वान किया।

उनकी पत्नी डा. सरोज यादव ने हर पथ पर सहयोग किया, जिसकी वजह से युवाओं के साथ जुडक़र नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने का अवसर मिला और यह कार्य आगे निरंतर भी चलता रहेगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनिल कुमार ढिढारिया, डा. बलदेव राज कंबोज, डा. राम जी जयमल, एस एन सुबाराव, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नसीब सिंह पूनिया, प्रेम सहारण, सरपंच प्रतिनिधि पन्नीवाला मोटा प्रदीप बैनीवाल, शुभम भाट, हरनाम सिंह, दीपा तवर, महेश योगी, गार्गी फाउंडेशन से गार्गी व अन्य क्लब सदस्य मौजूद रहे।

www.choptapress.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *