बस हादसा: बस के पलटने से लगी आग में 3 बच्चों सहित 26 लोगों की दर्दनाक मौत - Choptapress.com

बस हादसा: बस के पलटने से लगी आग में 3 बच्चों सहित 26 लोगों की दर्दनाक मौत

Spread the love

महाराष्ट्र :  बुलढाणा में शुक्रवार देर रात को हुआ बस हादसा

महाराष्ट्र के बुलढाणा में बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार देर रात एक बस नागपुर से पुणे जा रही। इसी दौरान बस पोल से टकराकर डिवाइडर पर चढऩे के बाद पलट गई। इसके बाद बस में जबरदस्त आग लग गई। आग ने लोगों को संभालने का मौका ही नहीं दिया। इस हादसे में 26 की मौत हो गई। जबकि बस में 34 यात्री सवार थे।

यह बस का हादसा शुक्रवार रात्रि को करीब 1.30 बजे हुआ। जो बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हादसा हुआ। इस हादसे में बस का ड्राइवर बच गया है। इसी के साथ
आठ लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़ा। इसके बाद बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

टायर फटने से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि हादसा टायर फटने के बाद हुआ। इसके बाद बस में आग लग गई। बाद में बस के डीजल टैंक ने आग पकड़ ली, इससे आग ने भयनक रूप ले लिया।

आग तेजी से फैलती चली गई। इस हादसे में 26 की मौत हुई, जिनमें 3 बच्चों की भी मौत हुई है।

इस कारण नहीं निकल पाए

बताया जा रहा है बस चालक ने बस पर संतुलन खो दिया था। बस पहले एक पोल से टकराई जो लोहे का था। फिर रोड के बीच बने कन्क्रीट के डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

बस का दरवाजा नीचे आ गया। ऐसे में लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता ही नहीं बचा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बस से 25 शवों को निकाला है। बुरी तरह जलने से शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *