घग्घर नदी में महिला कार सहित जा गिरी, पानी के तेज बहाव बह गई, लोगों ने ऐसे बचाया - Choptapress.com

घग्घर नदी में महिला कार सहित जा गिरी, पानी के तेज बहाव बह गई, लोगों ने ऐसे बचाया

#GHAGHER
Spread the love

मंदिर में माथा टेकने के लिए गई थी महिला

पंचकूला जिले में घग्घर नदी के पास मंदिर में माथा टेकने के लिए महिला कार में सवार हो गई। बारिश के कारण घग्घर नदी में पानी के तेज बहाव में कार सहित महिला बह गई। इसके बाद जब लोगों ने कार को बहते हुए देखा। घग्घर नदी से लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को कार से बाहर निकाला। बाद में कार भी क्रेन की मदद से निकाल लिया गया। लोगों ने महिला के परिजनों को सूचना दी। महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

घटना रविवार को सुबह के समय की है। जब महिला रविवार को सुबह के समय मंदिर में कार में सवार होकर माथा टेकने के लिए निकली। घग्घर नदी में पानी का अचानक बहाव तेज हो गया। इसके बाद कार बहने लगी। गनमीत यह रही है कार पिलर में अटक गई। इसके जैसे ही लोगों ने कार को बहते हुए देखा तो तुरंत मदद करने के लिए दौड़ पड़े। इसके बाद महिला को कार से निकाल लिया गया।

इस हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली। सेक्टर-वन पुलिस चौकी के पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी और एंबुलेंस भी पहुंची। इसके बाद एंबुलेंस द्वारा महिला को उपचार के लिए सेक्टर-छह अस्पताल नागरिक में भर्ती करवाया गया। अभी महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है, महिला का उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *