पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला ने अभय चौटाला उत्तराधिकारी किया घोषित - Choptapress.com

पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला ने अभय चौटाला उत्तराधिकारी किया घोषित

OM PARKASH CHAUTALA
Spread the love

अभय सिंह को कामयाब बनाओ, मेरा आशीर्वाद हमेशा इसके साथ रहेगा, ये अगर कोई गलती करेगा तो मैं इसके कान खींच दूंगा ओपी चौटाला

http://कैथल में इनेलो की रैली में एक बार फिर विपक्षी दल एक मंच पर

 

पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला ने अभय चौटाला उत्तराधिकारी किया घोषित

हरियाणा के कैथल में सोमवार को पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती पर सम्मान दिवस रैली आयोजित की गई। इस रैली में भीड़ देखकर पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला गदगद हो गये।

इसके बाद तो उन्होंने अपने संबोधन में रैली के अंदर यह कहा कि अभय सिंह को तुम्हें सौंप रहा हूं। इसका हाथ पकड़ लो और इसने कामयाब बनाओ। मेरा आशीर्वाद हमेशा इसके साथ रहेगा।

यह अगर कोई गलती करेगा तो मैं इसके कान खींच दूंगा। पूर्व सीएम ओपी चौटाला के यह कहने के बाद मंच से सभी नेता ने Abhay Singh Chautala को भावी हरियाणा का CM कहकर संबोधित किया।

पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने अधिकारिक तौर पर छोटे बेटे और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित भी कर दिया।

पूर्व ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि आज परिस्थितियां बदल रही हैं। इस प्रदेश की जनता को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी।

इसके बाद हर घर में बुजुर्गों को 7 हजार 500 रुपये मासिक पेंशन देने के अलावा हर घर में प्रतिमाह एक सिलेंडर व 1100 रुपये दिए जाएंगे। हर बच्चे को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी और पढ़ाई के दौरान बीमार होने पर विद्यार्थी का मुफ्त इलाज करवाया जाएगा।

पूर्व सीएम ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। स्कूलों की गिर गई इमारतों की मरम्मत करवाई जाएगी। स्कूलों में अध्यापकों के पद भरे जाएंगे। अस्पतालों में डॉक्टरों की भर्ती करने के अलावा मुफ्त दवाइयां देने की व्यवस्था शुरू की जाएगी।

ये कहा अभय सिंह ने

इस रैली में इनेलो नेता Abhay Singh Chautala ने कहा कि चौ. देवीलाल ने लोकराज लोकलाज से चलता है नारा दिया और आज स्थिति यह है कि मौजूदा सरकार का न तो लोकराज में भरोसा है और ही लोकलाज में। इस दौरान मंच संचालन युवा इनेलो के प्रभारी कर्ण चौटाला ने किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ये कहा

इस रैली के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के अंदर अगर एक नया दौर लाना है तो हमें पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के बताए हुए मार्ग पर चलना होगा।

जिन्होंने किसानों के हित में एक लंबा संघर्ष किया और किसानों को एकता का पाठ पढ़ाया। किसानों की लड़ाई को लडऩा है तो हमें एक होकर लडऩा होगा, अलग-अलग नहीं लड़ा जा सकता है।

 

इस रैली में पहुंचे पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह, चौ. देवीलाल और सरदार प्रकाश सिंह बादल जैसे नेता गरीबों की आवाज हमेशा उठाते रहे थे और जब सत्ता से बाहर रहे तो भी इन्होंने संघर्ष किया।

इन नेताओं ने किसान व कमेरे वर्ग के लिए अनेक कदम उठाए। रैली को राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के संयोजक शेर सिंह राणा और भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने भी संबोधित किया।

 

DERA SACHA SAUDA SIRSA करना चाहता है गौ सेवा भेजा प्रस्ताव

 

 

कैथल में इनेलो की रैली में एक बार फिर विपक्षी दल एक मंच पर

 

 

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सीकर रैली को लेकर किया बड़ा दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *