आरपीएफ के जवान ने चलाई गोलियां, एएसआई सहित चार की मौत
ऑटोमैटिक राइफल से गोलियां, कारणों का अभी नहीं चला पता
राजस्थान के अंदर सोमवार को दर्दनाक घटना हुई है। यह घटना महाराष्ट्र के पालघर में वापी से बोरीवली-मीरा रोड के बीच की है। जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवान ने अपनी ऑटोमैटिक राइफल से गोलियां चला दीं।
इस गोलीबारी में आरपीएफ के एएसआई सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक एएसआई टीकाराम मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर में श्यामपुरा के निवासी है।
बताया जा रहा है कि मीरा रोड बोरीवली के बीच जीआरपी मुंबई के जवानों ने कॉन्स्टेबल को राउंड अप कर लिया है। फायरिंग पालघर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के कोच बी-5 में हुई। इसी बीच में पश्चिमी रेलवे का बयान भी आया है।
जिसमें बताया गया है कि पालघर स्टेशन पार करने के बाद आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन ने चलती ट्रेन के अंदर गोलियां चला दी। बी-5 कोच में की गई फायरिंग में आरपीएफ एएसआई और तीन यात्रियों को गोली मार दी। हत्या के बाद दहिसर स्टेशन के पास जवान गाड़ी से कूदकर बाहर भाग गया।