हरियाणा के 14 जिलों की 303 अवैध कॉलोनियां को वैध करने की मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने की घोषणा
31 जनवरी तक 1507 और होंगी रेगुलर, सीएम ने ये भी किया ऐलान
हरियाणा के सीएम मनोहरलाल ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने हरियाणा के 14 जिलों की 303 अवैध कॉलोनियों को वैध करने का ऐलान कर दिया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1507 और कॉलोनियों को 31 जनवरी 2024 तक वैध करने का फैसला लिया है।
इसी के साथ साथ प्रदेश के सीएम मनोहर ने ऐसी कॉलोनियां न बने इसके लिए हमने कड़े प्रावधान करने का फैसला लिया है। सीएम ने कहा कि जहां भी ऐसी अवैध कॉलोनियां हैं वहां रजिस्ट्रियों को पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। अगर प्रदेश में कहीं भी चोरी छिपे बनाई भी जा रही हैं वहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को और तेज कर दिया है।
गरीबों को मिलेंगे मकान
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि गरीब परिवारों को को भी सस्ते मकान मुहैया कराए जाएंगे। उन्हें सस्ते लोन भी दिए जाएंगे। किसानों को राहत देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी किसान के खेत से ड्रिस्टीब्यूशन ट्रांसफार्मर की चोरी होती है.
http://आपके स्माइल के इतने है लाभ
तो वह थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकेगा। इसके लिए हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर की ओर से भी प्रदेश के सभी एडीजीपी, पुलिस आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा रेंज अधिकारियों को इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं।
हरियाणा में आप ने प्रभारी नियुक्त किए
चुनाव करवाने की मांग को लेकर इनसो ने सौंपा ज्ञापन
अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन करें बजरंग गर्ग
हरियाणा के बिजली कर्मचारियों ने लिया बड़ा फैसला
राजस्थान सहित इन राज्यों में होंगे चुनाव
बीडीपीओ कार्यालय में सरपंचों को दी जानकारी
सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य की स्मृति में कल जारी किया जाएगा डाक टिकट जारी