HARYANA : विधानसभा का मानसून सत्र - Choptapress.com

HARYANA : विधानसभा का मानसून सत्र

Spread the love

हरियाणा विधानसभा: हरियाणा विधानसभा में इन मुद्दों पर है सरकार को घेरने की विपक्ष की तैयारी
हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र कार्यवाही आज यानि शुक्रवार को अभी कुछ ही देर में शुरू होगी। शनिवार से शुरू होने वाले मानसून सत्र की कार्यवाही शोक प्रस्ताव के साथ शुरू होगी। इसके बाद प्रश्नकाल की शुरुआत होगी। प्रश्नकाल के बाद विधानसभा अध्यक्ष बीएसी की रिपोर्ट पढ़ेंगे। इसी के साथ साथ आपको बता दें कि मानसून सत्र के अंतिम दिन 29 अगस्त को भी सुबह 11 बजे सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ की जाएगी।

तीन चलेगा मानसून सत्र
आपको बता दें कि शनिवार से हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो रही है। बता दें कि मानसून सत्र 3 दिनों तक चलेगा। इस 3 दिवसीय मानसून सत्र में काफी हंगामे के आसार बने हुए हैं, क्योंकि विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर गठबंधन सरकार को घेरने के लिए तैयारी किए हुए हैं। दूसरी ओर गठबंधन सत्ता पक्ष ने संयुक्त बैठक कर विपक्ष के सभी प्रश्रों का मजबूती से जवाब देने की रणनीति तैयार कर रहा है।

तीन दिन तक चलने वाले हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र में काफी हंगामा हो सकता है। बता दें कि पहला दिन काफी हंगामेदार हो सकता है। क्योंकि विपक्ष ने सोच रखा है कि मनोहर सरकार को कुछ खास मुद्दों जैसे- नूह हिंसा,  सीईटी एग्जाम, बेरोजगारी, बाढ़, ाढ़, परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, बढ़ती महंगाई, मौजूदा कानून व्यवस्था पर घेरना है। अब सरकार के विपक्ष के प्रश्रों पर क्या जवाब देता है। देखने वाली बात यह होगी।

पूर्व सीएम ने की थी सत्र सीमा बढ़ाने की मांग
आपको बता दें कि हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीएसी की बैठक में मानसून सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की थी। पूर्व सीएम का कहना था कि हरियाणा के कई बहुत सेे मुद्दे है, जिनको इतने कम समय में उठाना संभव नहीं हैं।

 

 

 

HARYANA : आईआईटी धनबाद में पढ़ाएगी लुदेसर की बेटी डा. नीरू बाला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *