ग्रुप डी की आज भी होगी परीक्षा - Choptapress.com

ग्रुप डी की आज भी होगी परीक्षा

GROUP D
Spread the love

ग्रुप डी की आज भी होगी परीक्षा, एआई तकनीक से होगी गहनता से जांच

शनिवार को पकड़े गये थे दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले 12 मुन्ना भाई

 

हरियाणा में आज यानि रविवार को भी ग्रुप डी भर्ती के लिए सीईटी की परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गये हैं। परीक्षा केंद्रों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक आधारित फेस रिकॉग्निशन की प्रकिया अपनाई जा रही है।

 

 

जिसको लेकर एडमिट कार्ड पर दर्ज फोटो को परीक्षा केंद्र पर ही ली गई उम्मीदवार की लाइव तस्वीर के साथ सत्यापित करके उम्मीदवार की पहचान सुनिश्चित की जाती है। इसी के साथ साथ सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह किसी भी तरह के गड़बड़ी में शामिल न हों, क्योंकि उन पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।

 

 

आपको बता दें कि शनिवार को ग्रुप डी के पदों के लिए सीईटी परीक्षा हुईा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि शनिवार को दोनों शिफ्ट में अभ्यर्थियों की करीब 62 प्रतिशत हाजिरी रही। सरकार के सहयोग से परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

 

 

इसके चलते परीक्षा में गड़बड़ी करते हुऐ कुछ अभ्यर्थियों को मौके पर ही पकड़ा गया। हिसार में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी टीम (एनटीए) ने परीक्षा की पहली शिफ्ट में दूसरे के स्थान पर ग्रुप डी परीक्षा देने आए दो अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। परीक्षा केंद्र पर जब उनके चेहरे की पहचान की गई तो उस दौरान उनकी पहचान मेल नहीं खाई। दोनों अभ्यर्थियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

 

 

इसके अलावा, अंबाला में भी ऐसे ही मामले में एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया। आपको बता दें कि दूसरी शिफ्ट में परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के चेहरे की पहचान करने के दौरान दूसरे की जगह पर परीक्षा देने आए 12 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया।

 

जिनमें हिसार के अंदर 6, अंबाला में 1, फरीदाबाद में 1, गुरुग्राम में 2, सिरसा और महेंद्रगढ़ में एक एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया। अभ्यर्थियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

 

 

उदयपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

 

http://हरियाणा में ग्रुप डी की आज 7 लाख अभ्यर्थी देंगे

राजस्थान में 143 करोड़ रुपये की पकड़ी गई अवैध सामग्री

हरियाणा में ग्रुप डी की आज 7 लाख अभ्यर्थी देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *