सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य की स्मृति में कल जारी किया जाएगा डाक टिकट जारी
समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे
हरियाणा सरकार द्वारा आगामी 7 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में संत महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना’ के अंतर्गत सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य के राज्याभिषेक दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगें जबकि केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री श्री देवूसिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य की स्मृति
इस समारोह में सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य की स्मृति में एक डाक टिकट जारी कर विमोचन किया जाएगा। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना’ के तहत यह आयोजन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सम्राट हेमू ने शताब्दियों से विदेशी शासन की गुलामी में जकड़े भारत को मुक्त कराकर हेमचन्द्र विक्रमादित्य की उपाधि धारण की।
http://बीडीपीओ कार्यालय में सरपंचों को दी जानकारी
Postal stamp to be issued tomorrow in memory of Emperor Hemchandra Vikramaditya Haryana Chief Minister Manohar Lal will be the chief guest at the function.
A grand ceremony will be organized by the Haryana Government on the occasion of the coronation day of Emperor Hemchandra Vikramaditya under the ‘Sant Mahapurush Samman and Vichar Prasar Yojana’ at Haryana Bhawan in New Delhi on 7th October.
In this function, Haryana Chief Minister Manohar Lal will be the chief guest while Union Minister of State for Communications Shri Devusingh Chauhan will be present as the special guest.
In this ceremony, a postal stamp will be issued in the memory of Emperor Hemchandra Vikramaditya. Director General of Information, Public Relations and Language Department, Dr. Amit Aggarwal said that this event is being organized under the ‘Sant Mahapurush Samman aur Vichar Prasar Yojana’. He said that Emperor Hemu assumed the title of Hemchandra Vikramaditya after liberating India which was in slavery of foreign rule for centuries.