KARNAL मुर्गे को खाने से पहले ही हो गया विवाद, फूट गये सिर - Choptapress.com

KARNAL मुर्गे को खाने से पहले ही हो गया विवाद, फूट गये सिर

Spread the love

Haryana मुर्गे को खाने से पहले ही हो गया विवाद, फूट गये सिर, 14 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो हुआ

करनाल में दो पक्षों में मुर्गे को लेकर इतना झगड़ा हो गया कि दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष ने गलत मुर्गे देने के आरोप लगाए। इसके बाद झगड़े के दौरान मुर्गे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया है। दुकानदार ने अपने पक्षों के लोगों के साथ ग्राहक व उनके साथ आए लोगों पर हमला कर दिया। इससे एक पक्ष के चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।

कार पलटी

यही नहीं मामला तब बढ़ गया जब सभी घायल कार से अपना मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान दनियालपुर मोड पर आरोपित ने कार के शीशे पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद आरोपित भाग गयेे।

करनाल की सेक्टर 32-33 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो नामजद और एक दर्जन अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। गांव बुढा खेड़ा निवासी शहनाज ने बताया कि मंगलवार रात्रि के समय उनका पड़ोसी संदीप खान का 11 साल बेटा राजू खत्री की दुकान पर मुर्गा लेने गया। इसके बाद दुकानदार ने गलत मुर्गा दे दिया, इस पर संदीप का बड़ा भाई गयास खान दुकान पर शिकायत करने पहुंचा। झगड़े की आशंका को देखते हुए संदीप, संजीव पाल व सन्नी भी उनके पीछे दुकान पर पहुंचे। इसी दौरान दुकान पर गयास और राजू खत्री के बीच काफी देर तक बहस हो रही थी।

उन्होंने दोनों को समझाया और गयास खान को घर लेकर आ गए। इसके बाद राजू खत्री की मां ने सभी को ललकारा और करीब दस लोग लाठी-डंडे, तलवार, गंडासी और चाकू लेकर संदीप खान के घर में आ गये। सभी ने संदीप, गयास, संजीव पाल और सन्नी पर मारने के लिए हमला कर दिया।

पुलिस ने शहनाज की शिकायत पर सेक्टर 32-33 थाना पुलिस ने राजू खत्री, मुरसलीन, उसके दो भाई व एक दर्जन अन्य के खिलाफ पांच धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *