दीपवाली से पहले शुक्र-शनि की बदलेगी चाल, आपके घर चलकर आएंगी लक्ष्मी
इस तिथि से होगी धन-वर्षा, जानिए किस राशि वालों को क्या मिलेगा फायदा
त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। लोगों ने दीपावली पर्व की भी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार दीपावली कई लोगों के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रही है। आपको बता दें कि वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के राशि परिवर्तन को बहुत खास माना गया है। इसमें से कई ग्रह ऐसे हैं, जिनकी स्थिति में परिवर्तन लोगों के जिंदगी में बड़े उतार-चढ़ाव लाते हैं। जैसे- शनि और शुक्र. शुक्र धन-विलासिता, भौतिक सुख, प्रेम के कारक ग्रह हैं, वहीं शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं, शुक्र और शनि का अशुभ फल जीवन को कष्टों, गरीबी से भर देता है।
आपको बता दें कि इस वर्ष 12 नवंबर को दिवाली महापर्व है और उससे पहले शनि और शुक्र की स्थिति में बदलाव होगा, 3 नवंबर को शुक्र सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे।वहीं शुक्र गोचर के अगले दिन 4 नवंबर 2023 को शनि मार्गी होंगे, शुक्र का गोचर और शनि की सीधी चाल दिवाली से पहले ही 4 राशि वालों के घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश कराएंगे यानी कि उन्हें खूब धन-संपत्ति दिलाएंगे।
दीपावली से पहले इन राशियों की चमकेगा भाग्य
मेष राशि
इस राशि वालों के लिए नवंबर का माह इस राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इन जातकों को धन प्राप्ति होगी, करियर में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। जीवन में कई सुखद बदलाव आएंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. रुका हुआ पैसा मिलेगा।
वृषभ राशि
इस राशि वालों को दीपावली के पहले ही मां लक्ष्मी की अपार कृपा प्राप्त होगी। खूब सारा पैसा मिल सकता है. मेहनत का फल पाने का समय आ चुका है. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. कानूनी फैसला आपके पक्ष में आ सकता है, पदोन्नति होगी।
मिथुन राशि
इस राशि वालों के लिए दीपावली के पहले शनि और शुक्र के गोचर से मिथुन राशि के जातकों को बहुत लाभ होगा. आपकी मेहनत रंग लाएगी. करियर में बदलाव आ सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पुरानी परेशानी दूर होंगी।
मकर राशि
इस दीपावली पर्व से पहले शुक्र और शनि की चाल में बदलाव मकर राशि के जातक को जबरदस्त लाभ दिला सकता है. नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति मिल सकती है, बिजनेस में मुनाफा बढ़ेगा है, दांपत्य जीवन में मधुरता सकती है।
ग्रुप डी की आज भी होगी परीक्षा
ग्रुप डी की परीक्षा देतां पकड़ा मुन्नाभाई
उदयपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
http://उदयपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
राजस्थान में 143 करोड़ रुपये की पकड़ी गई अवैध सामग्री