अशोक तंवर : ने याशी कंपनी के गलत सर्वे पर खड़े किए सवाल - Choptapress.com

अशोक तंवर : ने याशी कंपनी के गलत सर्वे पर खड़े किए सवाल

Spread the love

Ashok Tanwar :-  बोले तमाम गड़बड़झाले की विजीलेंस से जांच हो, हजारों आईडी का सर्वे गलत हुआ पड़ा है

पूर्व सांसद एवं आम आदमी पार्टी के प्रांतीय प्रचार कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा है कि हरियाणा प्रदेश की नगर निकाय विभाग की ओर से शनिवार एवं रविवार को सभी जिलों में प्रोपर्टी टैक्स की खामियों को दूर करने के लिए कैंप लगाए जाते हैं, इन कैंपो को उन्होंने ढकोसला बताया है।

डॉ. तंवर ने कहा कि शनिवार को जारी बयान में कहा है कि करीब 2 वर्ष पूर्व याशी कंपनी द्वारा प्रोपर्टी आईडी ऑनलाइन करने को लेकर किए गए सर्वे का खामियाजा प्रदेश की जनता आज तक भुगत रही है।  उन्होंने कहा कि सिरसा में करीब 90 से 95 हजार आईडी में से अब तक 25 हजार के करीब ही आईडी ठीक हो पाई हैं।

अभी भी सिरसा में हजारों आईडी का सर्वे गलत हुआ पड़ा है जिनको ठीक करने में अभी काफी महीनों लगेंगे। ऐसे में महीने में एक या दो दिन कैंप लगाकर इतनी ज्यादा संख्या में गलत आईडी को ठीक नहीं किया जा सकता। अशोक तंवर ने कहा कि जब सिरसा की प्रोपर्टी आईडी का सर्वे याशी

याशी कंपनी से लिया जाना था

डा. अशोक तंवर ने कहा कि कंपनी के जिम्मे सौंपा गया था तो ऐसे में इन आईडी को ठीक करने का कार्य भी याशी कंपनी से लिया जाना था। परंतु प्रदेश सरकार ने ऐसा नहीं किया। जिस गलत सर्वे को याशी कंपनी ने किया है ऐसे में अब नगर परिषद के कर्मचारियों से उन्हें ठीक करवाया जा रहा है जोकि ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब याशी कंपनी को सर्वे करने के नाम पर पूरी पेमेंट की गई है तो ऐसे में नगरपरिषद के कर्मचारियों से आईडी ठीक क्यों करवाई जा रही है?

आईडी में ही उलझी प्रदेश की जनता:

आप नेता तंवर ने ये भी कहा कि प्रदेश की जनता आईडी में ही उलझकर रह गई है। पहले याशी कंपनी की तरफ से किए गए गलत प्रोपर्टी आईडी सर्वे और बाद में परिवार पहचान पत्र आईडी से प्रदेश की जनता पूरी तरह से उलझकर रह गई है।

प्रोपर्टी आईडी और पीपीपी आईडी ठीक करवाने के लिए प्रदेश की जनता आज तक विभिन्न कार्यालयों के चक्कर काट रही है। हालांकि प्रदेश सरकार की ओर से प्रोपर्टी आईडी में दर्ज खामियों को दूर करने के लिए कैंप लगाए गए हैं। ऐसे में महीने में एक या दो बार कैंप लगाकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इतनी अधिक संख्या में पेंडिंग पड़ी प्रोपर्टी आईडी को ठीक नही किया जा सकता।

याशी का सर्वे गलत तो पूरी पैमेंट क्यों, जांच जरूरी

आप के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि याशी कंपनी की ओर से पूरे प्रदेश में गलत सर्वे किया गया था। इस सर्वे के तहत सिरसा की हजारों प्रोपर्टी आईडी को किसी और के नाम पर दिखाया गया है। यही नही सर्वे में प्रोपर्टीधारकों के प्रोपर्टी का रकबा, प्रोपर्टी धारकों के नाम, उनके मोबाइल नंबर सहित अन्य त्रुटियों को किसी और या किराएदारों के नाम पर दिखाकर याशी कंपनी सर्वे को बीच में ही छोडक़र चली गई।

इसके बावजूद नगरपरिषद की ओर से कंपनी का अधूरे सर्वे पर पेमेंट करना अपने आप संदेह पैदा करता है। डॉ. तंवर ने सवाल किया कि यदि याशी कंपनी का सर्वे गलत है तो किसके दबाव में नगर परिषद के अधिकारियों ने याशी कंपनी की पेमेंट की। उन्होंने इस पूरे मामले की विजिलेंस जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *