गांव बकरियावाली में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित - Choptapress.com

गांव बकरियावाली में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

EYE CAMP MEENU BENIWAL
Spread the love

गांव बकरियावाली में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

 

आखिर आंखें हैं तो दुनिया की तमाम खूबसूरती का हमारे लिए मायने हैं समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल

 

 

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि आखिर आंखें हैं तो दुनिया की तमाम खूबसूरती का हमारे लिए मायने है। आंखें हमारे लिए अनमोल हैं और इसके बिना हम इस खूबसूरत दुनिया को नहीं देख सकते। यह जानते हुए भी अक्सर हम आंखों के स्वास्थ्य के बारे में बहुत गंभीरता से नहीं सोचते। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने गांव बकरियांवाली में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का अवलोकन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सभी आंखों की तरफ विशेष ध्यान दें।

 

गांव बकरियांवाली में वीरवार को समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा निशुल्क नेत्र जांच  शिविर आयोजित की किया गया। इस विशेष शिविर में पंजाब से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने 375 लोगों की आंखों की जांच की।

इनको जरूरत के अनुसार दवाइयां व करीब १60 लोगों चश्मे वितरित किए गये। इसी के साथ 30 लोगों का आंखों के ओपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनका अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।

 

गांव गांव में आयोजित करवाएं जाएंगे नेत्र जांच शिविर

इससे पहले गांव बकरियांवाली के विलेज नॉलेज सेंटर में नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने किया। गांव की सरपंच विद्या देवी ने सभी का पहुंचने पर स्वागत किया।

 

इस दौरान गांव में पहुंचे समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि ऐलनाबाद के गांवों में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिससे लोगों को गांव में ही सुविधा मिल सके। शिविर के दौरान चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सहयोग किया।

 

 

टीम मीनू बैनीवाल के सदस्य बलराम कासनियां ने बताया कि शिविर में 375 ग्रामीणों ने अपने आंखों की जांच करवाई। तथा कप्तान टीम मीनू बैनीवाल द्वारा लोगों को आवश्यक सुविधा मुहैया करवाई करवाई गई। आंखों के मरीजों को जरूरत के अनुसार दवाइयां में चश्मे वितरित किए गए।

 

सराहनीय कार्य किया जा रहा है

जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल, पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बूमरा ने कहा कि समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा गांवों में नेत्र जांच शिविर आयोजित करवाए जा रहे हैं। यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। क्योंकि इससे बुजुर्ग लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। इस अवसर पर गांव की सरपंच विद्या देवी, सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार, बलराम कासनियां, सुभाष बैनीवाल, बलराम कासनियां, रंजीत बाना, देशबुंध बैनीपाल, प्रदीप बैनीवाल रायपुर, राजेश कुमार, सुनील बाना व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

 

 

चुनाव से पहले 750 करोड़ रुपये मिले ट्रक में

MBBS छात्रा ने छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

कर्मचारियों की आवाज को लठतंत्र से दबाने का प्रयास कर रही सरकार

http://MBBS छात्रा ने छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

कप्तान मीनू बैनीवाल के सहयोग से लगाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *