Milk Update : गर्मी में होती है दूध की आवक
सुबह उठते ही सबसे पहले चाय पीने का मन करता है। पिछले दिनों से चाय पीना दूध के रेट बढऩे से महंगा हो गया था। अब आपके लिए बहुत ही बड़ी राहत भरी खबर है। खबर ये है कि दूध के रेट कम होने वाले हैं। दूध के रेटों में जल्द ही गिरावट आने वाली है।
केंद्र सरकार का मानना है कि मानसून के बाद में दूध के रेटों में भी गिरावट आएगी। देशभर में पिछले एक वर्ष में दूध की रेटों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली। अमूल से लेकर मदर डेयरी तक सभी कंपनियां ने रेट में बढ़ोतरी कर दी। इंडिया भारत में दूध की कीमतों में पिछले 3 वर्ष में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी देेखने को मिली है, जिसमें से पिछले एक वर्ष मेंं 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
बरसात के बाद हरा चारा हो रहा है सस्ता
मानसून की कई जगह पर अच्छी बरसात हुई है। इससे चारा के रेट गिरे हैं। केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला के अनुसार इस समय पर हरे चारे के रेटों में गिरावट देखने को मिल रही है। आपको ये भी बता दें कि मानसून के बाद में दूध की रेटों में भी कमी आने की संभावना है।
गर्मी में होती है दूध की आवक
बता दें कि गर्मी के मौसम में पशुओं में दूध की कमी हो जाती है। इस मौसम में दूध की डिमांड ज्यादा होती है। इसी के कारण दूध के रेट काफी बढ़ जाते हैं। अब मौसम भी सही हो गया है। ऐसे में पशुओं के अंदर दूध की बढ़ोतरी भी होगी। इससे दूध के रेट काफी गिरने के आसार बन रहे हैं।
उदयपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
राजस्थान में 143 करोड़ रुपये की पकड़ी गई अवैध सामग्री
http://हरियाणा में ग्रुप डी की आज 7 लाख अभ्यर्थी देंगे
हरियाणा में ग्रुप डी की आज 7 लाख अभ्यर्थी देंगे